ऑस्ट्रेलिया में एक मछुआरे ने मछली पकड़ने के लिए काटा फेंका लेकिन हुक में मछली की जगह मगरमच्छ फंस गया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है ऑस्ट्रेलिया के एक एंगलर ने पिछले सोमवार को उत्तरी क्षेत्र में मछली पकड़े के दौरान गलती से एक मगरमच्छ पकड़ लिया एक खबर के मुताबिक ट्रेंट डे कैथरीन शहर के पास एक लोकप्रिय मछली पकड़ने वाले स्थान पर अपने परिवार के साथ थे यह घटना उस वक्त हुई।
डी विद, जो रॉड एंड राइफल टैकलवर्ल्ड कैथरीन का प्रबंधन करते हैं उन्होंने अपने स्टोर आधिकारिक फेसबुक पेज पर मगरमच्छ का खतरनाक वीडियो शेयर किया वीडियो में देख सकते हैं वो नदी के किनारे फिशिंग रॉड लेकरमछली के इंतजार में खड़े है जब उन्होंने कांटे को ऊपर खींचा तो मछली की जगह मगरमच्छ फंस गया।
वायरल वीडियो में वो मगरमच्छ से काँटा छुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मगरमच्छ काँटा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है आप देख सकते हैं कि वह बार-बार नीचे से ऊपर की तरफ छलांग लगाता है उन्होंनेबताया कि आप गलती से उसको कांटे में फंसा सकते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है यह खाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TjeIEd
0 comments: