बिल्ली और अजगर में हो रही थी लड़ाई जब महिला ने किया बीचबचाव तो अजगर लिपट गया महिला के पैरो पर ,यह देखे वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के पैर से अजगर लिपट गया सोशल मीडिया पर खतरनाक वीडियो जो काफी जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। 



पैर पर अजगर लिपटने  के बाद इस महिला ने पुलिस को कॉल कर मदद मांगी  पैर से लिपटने के बाद अजगर उसके पैर को छोड़ नहीं रहा था न्यूज के अनुसार महिला द्वारा अजगर को बिल्ली से छुड़ाए जाने के कुछ ही समय बादये  घटना हुई दरअसल महिला ने बिल्ली और अजगर की आपस की लड़ाई को निपटाया लेकिन इसके बाद वह अजगर उसके पैरों में लिपट गया इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला के पैर  पर अजगर लिपटा हुआ है और पुलिस ऑफिसर उसको छुड़ाने की कोशिश कर रही है। 



क्वींसलैंड पुलिस ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है अजगर को सामने देखकर हर कोई डर जाता है लेकिन महिला शांति से खड़ी है और झुककर पैर से निकालने की कोशिश करने लगी खबर के अनुसार अजगर को 3 मीटर या लगभग 10 फीट मापा गया है वीडियो में पुलिस कर्मी द्वारा सुना जा सकता है कि आपको  कॉल करके बुलाने के लिए माफी मांगी और कहा कि उनके बिना काम नहीं हो सकता था अजगर ने बड़ी जोर से महिला को पकड़ा हुआ था। 



वीडियो को आखिर में महिला बड़ी शांति से अजगर को उठाती है जब पुलिस अधिकारी ने पूछा कि क्या यह 
पालतू  है तो महिला ने जवाब दिया कि नहीं है जंगली है इतना सुनकर पुलिस अधिकारी घबरा गई उन्होंने कहा कि ! क्या !सच में है ,भगवान !




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37pA8Ic

Related Posts:

0 comments: