विधायक बनने की रेस में परिवार से ही चुनौती मिल रही है कहीं बहू ने सास के खिलाफ बगावत कर दी है तो कहीं भाई -भाई की लड़ाई हो रही है और कहीं देवर -भाभी के खिलाफ खड़े हुए हैं देवरानी -जेठानी ,चाचा- भतीजे और समधी तक एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं ऐसे में बिहार का मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
रामनगर सीट से सास -बहु आमने सामने में है भाजपा विधायक भागीरथी देवी रामनगर सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुकी है इस बार उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार की पत्नी रानी कुमारी प्रतिनिधि है सियासी मैदान में रानी सास की तुलना में भले ही नई हो लेकिन लंबे समय से उनकी राजनीति को देख समझ रही है इंटर पास रानी का कहना है कि वह घर घर में जाएगी और विकास के दावे कीवादे की सच्चाई बताएगी इधर भागीरथी देवी कहती है कि ओकरा से कुछ छुपल नइखे..., चुनऊवा में उहे फैसला कर दी। हमहू 20 साल से राजनीति में बानी। कहां से उठ के इहां तक आइल बानी, सभे जान ता।
वही लोरिया विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला काफी रोचक दिखाई देने वाला है यहां देवर -भाभी एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं भोजपुर गीतकार व पूर्व कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री विनय बिहारी से यहां से दो बार विधायक रहे हैं और तीसरी बार भाजपा की टिकट पर मैदान में है इस बार उनकी सगी भाभी नीलम सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उनके सामने खड़ी हुई है।
सीमांचल की जोकीहाट सीट पर इस बार तस्लीमुद्दीन के दो लाल आमने सामने इस सीट से 5 बार तस्लीमुद्दीन विधायक रहे हैं इस सीट से उनके मझले पुत्र सरफराज आलम चार बार विधायक बने विधायक रहते हुए उन्होंने तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद 2018 में अररिया लोकसभा के चुनाव में राजद के टिकट पर जीत हासिल की यहां हुए उपचुनाव में उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम राज के टिकट पर जोकीहाट से विधायक बने इस बार दोनों भाई टिकट के लिए पटना में 15 दिनों तक जमे रहे थे लेकिन तेजस्वी ने सरफराज को टिकट दे दिया इसके बाद उनके छोटे भाई शहनाज आलम ने अपने गांव में बैठक कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी इसके बाद से वे टिकट के लिए लगातार एआईएमआईएम के संपर्क में थे सोमवार रात को एआईएमआईएम से उन्हें सिंबल मिल गया उन्होंने मंगलवार को नामांकन किया अब दोनों भाई जनता को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं।
वही आरा जिले में शाहपुरा में देवरानी जेठानी आमने-सामने हैं तो संदेश में जेठ को छोटे भाई की पत्नी चुनौती दे रही है शाहपुरा से भाजपा की पूर्व विधायक मुन्नी देवी एनडीए प्रत्यासी है सिवान सदर की सीट से एनडीए ने अपने पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाया है मुकाबले में उनके समधी अवध बिहारी चौधरी राजद से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dM4aXR
0 comments: