जोधपुर के इस इलाके में मिले लेटर बॉक्स में 10 -10 के नोट ,लोगो ने किया ये काम

पूरा देश  कोरोना  वायरस  के खौफ की वजह से घरों में बंद है सभी राज्यों में मैं भी  लॉक डाउन का काफी असर दिखाई दे रहा है। 

Rajasthan Coronavirus effect notes of ten rupees found in the ...

हाल ही में जोधपुर शहर में एक घटना सामने आई है वहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के सेक्टर 17 में शनिवार रात एक अफवाह फैली कुछ लोग घरों के बाहर लगे लेटर बॉक्स में 10 -10 रूपये   के नोट मिले कुछ नोट  सड़क पर  गिरे मिले  नॉट मिल्ने सूचना पर पहुंची  चौहाबो  पुलिस ने कोरोना के संदेह पर पुलिस ने जलाए नोटों को नकली होने की भी बात सामने आई है। 

Dainik Jagran: Hindi News, Latest News in Hindi Today ...

जोधपुर में कुछ घरो  के लेटर   बॉक्स में ₹10 के नोट मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया लोगों को  इन  नोटों के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने की साजिश नजर आई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी नोटों को सड़क पर पुलिस की मौजूदगी में जलाया गया राजस्थान में  कोरोना का खौफ  लोगों में इतना बढ़ गया है कि लोग   उससे बचने के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हाल ही में सोशल मीडिया पर  एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ₹10 के नोटों को जलाते नजर आ रहे हैं। 

Uttar Pradesh Lockdown drug vegetable shops will not open in ...

यह वीडियो जोधपुर हाउसिंग बोर्ड इलाके का बताया जा रहा है इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में स्थित मकानों के लेटर बॉक्स में ₹10 के नोट निकल रहे हैं लोगों में इस बात का संदेह है कि किसी व्यक्ति ने इन नोटों को संक्रमित कर लेटर बॉक्स में डाला है ताकि यह बीमारी फैले   इसके चलते लोगों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी और सड़क पर नोटों को जलाया गया। 

जापान में Corona virus से संक्रमित ...

लोगों में कोरोनावायरस को इतना खौफ है जी घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने कॉलोनी की सभी दरवाजों लेटर बॉक्स के संक्रमण रहित करने के लिए हाइड्रोक्लोराइड का पानी में मिलाकर छिड़काव किया  ताकी इस बीमारी का क्षेत्र में कदम ना पड़े सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा  थूके जाने  और नोटों पर थूक लगाने की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इस बात को लेकर  जहाँ डर है वही जागरूकता भी।इतनी फैल चुकी क्षेत्रवासी इस बात को मानते हैं कि संभव है कि किसी स्थानीय निवासी सिरफिरे ने लोगों को डराने के लिए ऐसी हरकत की होगी लेकिन ऐसे मामलों में जागरूकता दिखाई दी जा रही है और क्षेत्र के सभी जगहों को सेनेटाइज  किया गया। 

Dakhal Samaj News

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b4Jzfj

0 comments: