इस समय लॉक डाउन की वजह से पूरा देश घरों में बंद है इस दौरान देश में मांग उठने लगी की दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण किया जाए।
दूरदर्शन ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए फिर से 33 साल बाद एक बार प्रसारण शुरू किया यह सीरियल हर उम्र हर वर्ग के लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन इससे जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है जिसे शायद ही किसी ने गौर किया हो पूरी रामायण में एक कलाकार ऐसा है जिसने इस सीरियल में सात अलग-अलग किरदार निभाए हैं और उनका नाम है असलम खान।
आपको बता दें कि इस एक्टर का काम रामानंद सागर को इतना भा गया कि उन्होंने इसे कई रोल किए थे और अभिनेता ने भी हर किरदार को अपनी इस बड़ी शिद्दत से निभाया था और उन्हें हर किरदार के लिए काफी तारीफें में सुननी पड़ी थी आप इस बार टीवी पर जरूर गौर कीजिए इसके रोल पर क्योंकि असलम खान आपको रामायण में किसी भी अवतार पर नजर आ सकते हैं।
जैसे कभी सीता का स्वयंवर हुआ था तब भी वहाँ थे , आपको निषादराज केवट के सेनापति के रूप में भी दिखेंगे एक भजन गायक के रूप में भी देखे जाएंगे ,इनका रोल ऋषि मुनि के साथ भी होता है तो कभी खर दूषण की सेना में उनके रोल रोल में भी नजर आ जाते हैं समुंदर देवता के रूप में भी असलम खान को देखा गया है।
असलम खान ने रामायण में कई किरदार निभाए हैं हम आज असलम खान की निजी जिंदगी के बारे में कुछ बातें बताते हैं इनका जन्म साल 1961 में उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था इनके पिता जी मुंबई में रेलवे की नौकरी करते थे इसलिए इनकी शिक्षा मुंबई में ही हुई आपकी जानकारी के लिए बता दे की रामानंद सागर की सीरियल श्री कृष्णा और अलिफ लैला में उन्होंने काम किया है।
इसके बाद असलम खान ने कई फिल्मों और सीरियलों में भी काम किया है लेकिन 2002 के बाद इन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अब अपने गांव झांसी में ही किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
दूरदर्शन ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए फिर से 33 साल बाद एक बार प्रसारण शुरू किया यह सीरियल हर उम्र हर वर्ग के लोगों को पसंद आ रहा है लेकिन इससे जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है जिसे शायद ही किसी ने गौर किया हो पूरी रामायण में एक कलाकार ऐसा है जिसने इस सीरियल में सात अलग-अलग किरदार निभाए हैं और उनका नाम है असलम खान।
आपको बता दें कि इस एक्टर का काम रामानंद सागर को इतना भा गया कि उन्होंने इसे कई रोल किए थे और अभिनेता ने भी हर किरदार को अपनी इस बड़ी शिद्दत से निभाया था और उन्हें हर किरदार के लिए काफी तारीफें में सुननी पड़ी थी आप इस बार टीवी पर जरूर गौर कीजिए इसके रोल पर क्योंकि असलम खान आपको रामायण में किसी भी अवतार पर नजर आ सकते हैं।
जैसे कभी सीता का स्वयंवर हुआ था तब भी वहाँ थे , आपको निषादराज केवट के सेनापति के रूप में भी दिखेंगे एक भजन गायक के रूप में भी देखे जाएंगे ,इनका रोल ऋषि मुनि के साथ भी होता है तो कभी खर दूषण की सेना में उनके रोल रोल में भी नजर आ जाते हैं समुंदर देवता के रूप में भी असलम खान को देखा गया है।
असलम खान ने रामायण में कई किरदार निभाए हैं हम आज असलम खान की निजी जिंदगी के बारे में कुछ बातें बताते हैं इनका जन्म साल 1961 में उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था इनके पिता जी मुंबई में रेलवे की नौकरी करते थे इसलिए इनकी शिक्षा मुंबई में ही हुई आपकी जानकारी के लिए बता दे की रामानंद सागर की सीरियल श्री कृष्णा और अलिफ लैला में उन्होंने काम किया है।
इसके बाद असलम खान ने कई फिल्मों और सीरियलों में भी काम किया है लेकिन 2002 के बाद इन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और अब अपने गांव झांसी में ही किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cfh7Y2
0 comments: