इन नियमो के साथ सरकार ने दी इन उधोगो को शुरू करने की अनुमति

देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए  देश 21 दिन  लॉक डाउन  रखा गया है वहीं आज  लॉक डाउन को बढ़ाने को लेकर फैसला आ सकता है। 

Mann Ki Baat Live - PM Shri Narendra Modi Radio Program Today

बता दे की 21   दिनों के  लिए लॉकडाउन  लागू किया गया इसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है और   लॉक डाउन का  बढ़ना  लगभग तय माना जा रहा है इसी बीच 14 अप्रैल को खत्म होने वाले देशव्यापी  लॉक  डाउन से पहले ही सरकार ने कुछ उद्योगों को फिर से पटरी पर लौटने यह मंजूरी दे दी है। 
Narendra Modi India PNG Image Free Download searchpng.com

 कोरोना  के बढ़ते मामले को देखते देश भर की एक ही राय है   कि  लॉक डाउन को बढ़ाना चाहिए इसके साथ ही ठप पड़े हो  उद्योग   को   पटरी  ले जाने की बात कही  है सरकार ने 15 तरह  के उधोगो को छूट दी है बता दे    कि 1 दिन  पहले अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आवश्यक शर्तों के साथ कुछ उद्योगों को छूट देने की बात कही थी वहीं केंद्रीय मंत्रियों ने भी पीएम मोदी के लोग में उद्योगों को आंशिक रूप से छूट देने का सुझाव दिया था इन सभी विचारों को ध्यान में देते हुए और संबंधित विभागों की सरकार ने 15 तारीख को छूट दी है। 

Suraksha retail shops: Government to set up 20 lakh 'Suraksha ...

ये उधोग न्यूनतम कर्मचारियों के साथ एक शिफ्ट में काम शुरू कर सकते हैं एक समाचार एजेंसी के मुताबिक उद्योग मंत्री ने गृह मंत्रालय के 15 ऐसे इंडस्ट्रीज की लिस्ट सौंपी है जिन्हें काम की परमिशन देनी चाहिए  इसी के आधार पर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के निर्देश जारी किया है। 

Suraksha retail shops: Government to set up 20 lakh 'Suraksha ...

सरकार ने जिन उद्योगों को कार्य करने की अनुमति दी है उनमें ऑप्टिक फाइबर ,केबल कंप्रेसर एंड कंडेनसर इकाइयां, इस्पात और फेरस एलॉय  मील  ,उर्वरक ,पेंट प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्न एवं आभूषण, पावर लूम  पल्प और कागज इकाइयां तथा  सेज  एवं निर्यात से जुड़ी कंपनियां शामिल है इसके अलावा सरकार ने ट्रांसफॉर्मर सर्किट व्हीकल सेल एग्रीमेंट कंपोनेंट खाद्य एवं पेय पदार्थ में छूट दे दी है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ccvmgd

0 comments: