रामायण में राम और रावण के युद्ध के बारे में सब जानते हैं राम के द्वारा युद्ध में रावण की मृत्यु हुई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि रावण राम के अलावा और भी कई महारथियों के साथ युद्ध हार चुका है।
आज हम आपको उन महारथियों के बारे में बताते हैं।
1 सहस्त्रबाहु: सहस्त्रबाहु अर्जुन ने अपने गुरु दत्तात्रेय को प्रसन्न करने सहस्त्र भुजाओं का वरदान प्राप्त किया था एक बार रावण अपनी सेना के साथ सहस्त्रबाहु अर्जुन के साथ युद्ध करने पहुंच गया तब सहस्रबाहु ने अपने हाथों से नर्मदा का पानी इकट्ठा कर लिया और फिर उसे छोड़ दिया जिसे रावण अपनी सेना के साथ पानी में बह गया और उसे हार का सामना करना पड़ा इसके बाद एक बार फिर रावण युद्ध के लिए पहुंचा तब अर्जुन ने रावण को जेल में डाल दिया था।
2 बालि :रावण को पहली हार किष्किंधा नरेश के हाथों मिली थी राजा बाली को वरदान प्राप्त था कि जो उसके सामने आएगा उसकी शक्तियां आधी हो जाएगी एक बार राजा बाली पूजा कर रहे थे तब रावण ने उन्हें युद्ध के लिए ललकारा इससे राजा बाली को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी बाजू में रावण को दबाकर समुंदर के चारों ओर परिक्रमा करवा दी रावण ने बहुत प्रयास किया निकलने का लेकिन वह सफल नहीं हुआ पूजा खत्म होने हो जाने तक राजा बलि ने रावण को बाजू में ही दबा कर रखा था इसके बाद रावण ने राजा बलि से माफी मांगी और बाली ने वीर योद्धा की तरह उसे छोड़ दिया।
3 भगवान शिव: भगवान शिव रावण को अपना इष्ट मानता था लेकिन भगवान भगवान शिव से युद्ध करने चला गया रावण कैलाश वः पहुंचकर देवों के देव महादेव को युद्ध के लिए ललकारने लगा लेकिन भगवान शिव उस समय ध्यान में मग्न थे उसने भगवान शिव का ध्यान भंग करने के लिए कैलाश पर्वत को उठाया तब शिवजी ने अपने पैर के अंगूठे से ही कैलाश के बाहर को दबा दिया जिससे उसको उठा ना सका और उसका हाथ पर्वत के नीचे दब गया जब बहुत प्रयास करने के बाद भी हाथ ना निकाल सका तो चालाकी से शिव स्तुति की और शिव तांडव स्रोत की रचना कर दी जिससे भगवान शिव प्रसन्न हो गए और उसको मुक्त कर दिया मुक्त होकर उसने भगवान शिव को अपना गुरु भी बना लिया।
4 बच्चों एक बार तो रावण पाताल को लेकर कब्जा करना चाहता था लेकिन वह अपने अंगार में भूल गए कि पाताल लोक में किसी अन्य लोग की शक्तियां काम नहीं आती रावण पाताल लोक पहुंचकर वहां के राजा बलि को युद्ध करने के लिए लड़का उसी समय वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे बच्चे रावण को देखकर आश्चर्य में पड़ गए और उसे पकड़ने लगे रावण ने अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं कर पाया बच्चों ने रावण को पकड़कर घोड़ों के अस्तबल में बांध दिया जब यह घटना राजा बलि को पता चली तो उन्होंने रावण को बच्चों की कैद से मुक्त करवा दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ejp3cE
0 comments: