जब भीड़ गया ये छोटा सा जानवर शेरो के झुण्ड से ,फिर हुआ कुछ ऐसा ,यहां देखे वायरल वीडियो

हनी बेजर्स को दुनिया में सबसे निडर और खतरनाक जानवर की उपाधि मिली है .

Viral Video: Lion Eating Grass - इस शेर ने किया वो ...

छोटे आकार के होने बावजूद यह मांसाहारी अपनी शानदार रक्षात्मक क्षमताओं और आकरकमक प्रकृति    के लिए जाना जाता है यह इतना निडर जानवर है कि शेरों और हाइना जैसे कई बड़े शिकारियों से भी लड़ सकते हैं इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है .

honey badger - Wiktionary

जहाँ हनी बेजर और शेरों के झुंड के बीच खतरनाक लड़ाई हुई भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा से इस वीडियो को शेयर किया है वीडियो में आप देख सकते है जी हनी बैजर का झुंड शेरों के झुंड से भीड़ गया इतना छोटा शरीर होने के बावजूद वह शेरों से भिड़ गए और शेरों को पीछे धकेल दिया .

Honey badger - SANBI

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे नहीं भेजा उसने जंग जीती और शेरों को पीछे हटा दिया सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा नन्हाबेजर  अपनी ताकत और फुर्ती  के लिए जाना जाता है यह जानलेवा निडरता से हमला करने के लिए जाना जाता है जब लगभग कोई भी प्रजाति किसी अन्य प्रजाति पर हमला करती है तो बचना असंभव होता है कथित तौर पर शेर और लकड़बग्घा जैसे बड़े शिकारियों को भी यह वीडियो जामिया के एक पर्यटक द्वारा अब्दुल अजीज एम नाम के ट्रक के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है .

The Lion king: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने ...

 एडम ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया था जहां हजारों बार देखा गया था उन्होंने कहा की इसे पूर्वी जाम्बिया के लुंगवा नेशनल गेम पार्क में लिया गया था इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 6 अगस्त को शेयर किया जिसे अब तक 11000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट भी हो चुके हैं .

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30EWyS1

0 comments: