हनी बेजर्स को दुनिया में सबसे निडर और खतरनाक जानवर की उपाधि मिली है .

छोटे आकार के होने बावजूद यह मांसाहारी अपनी शानदार रक्षात्मक क्षमताओं और आकरकमक प्रकृति के लिए जाना जाता है यह इतना निडर जानवर है कि शेरों और हाइना जैसे कई बड़े शिकारियों से भी लड़ सकते हैं इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है .

जहाँ हनी बेजर और शेरों के झुंड के बीच खतरनाक लड़ाई हुई भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा से इस वीडियो को शेयर किया है वीडियो में आप देख सकते है जी हनी बैजर का झुंड शेरों के झुंड से भीड़ गया इतना छोटा शरीर होने के बावजूद वह शेरों से भिड़ गए और शेरों को पीछे धकेल दिया .

वीडियो में दिखाया गया कि कैसे नहीं भेजा उसने जंग जीती और शेरों को पीछे हटा दिया सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा नन्हाबेजर अपनी ताकत और फुर्ती के लिए जाना जाता है यह जानलेवा निडरता से हमला करने के लिए जाना जाता है जब लगभग कोई भी प्रजाति किसी अन्य प्रजाति पर हमला करती है तो बचना असंभव होता है कथित तौर पर शेर और लकड़बग्घा जैसे बड़े शिकारियों को भी यह वीडियो जामिया के एक पर्यटक द्वारा अब्दुल अजीज एम नाम के ट्रक के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है .

एडम ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया था जहां हजारों बार देखा गया था उन्होंने कहा की इसे पूर्वी जाम्बिया के लुंगवा नेशनल गेम पार्क में लिया गया था इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 6 अगस्त को शेयर किया जिसे अब तक 11000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रिट्वीट भी हो चुके हैं .
Pride of the lions pride taken to dust😳The honey badger is known for its strength, ferocity and toughness. It is known to savagely and fearlessly attack almost any other species when escape is impossible, reportedly even repelling much larger predators such as lion and hyena. pic.twitter.com/7iyz0hPHxN
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 6, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30EWyS1
0 comments: