ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन जून बाजार में आ जाएगी सिरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि इस टीके की खुराक की कीमत225 रूपये की होगी .
सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भारत व अन्य मध्यम आय वाले देशों के लिए कोरोना के टीके की 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा इंस्टिट्यूट की तरफ से इस संबंध में गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप दी गई है शुक्रवार को सिरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहायह पार्टनरशिप सीरम इंस्टीट्यूट को विनिर्माण में मदद के लिए अग्रिम पूंजी प्रदान करेगा इससे एक बार किसी टीका या टीके को नियामक की मंजूरी है तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वीकृति मिल जाने के बाद गावी कोवैक्स एम ए एम सी के तहत 2021 की पहली छमाही तक भारत व अन्य कम मध्यम आय वाले देशों में वितरण के लिए पर्याप्त खुराक का उत्पादन किया जा सकेगा .

कंपनी ने बताया कि उसकी प्रति खुराक 3 डॉलर यानी 225 रूपये की किफायती दर पर निर्धारित की गई है बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन निवेश कोष के माध्यम से गौरी को 15करोड़ डॉलर का जोखिम रहित धन मुहैया करवाएगा इसका उपयोग टिकों के निर्माण में सिरम इंस्टीट्यूट का समर्थन करने और भविष्य में कम व मध्यम आय वाले देशों के लिए टिके खरीद में किया जाएगा .

इस फंडिंग के जरिए एस्ट्रेजनेका और नोवामैक्स के संभावित तरीकों के तैयार करने में भी मदद करेगा इन दो कंपनियों के वैक्सीन की भी टेस्टिंग चल रही है सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला ने कहा कोरोना मध्यम आय वाले देशों के लिए कोरोना के टीको की 10 करोड़ खुराक तैयार करने कीगावी तथा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है .

भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव वेणु स्वरूप ने कहा है हम सर सीरम इंस्टिट्यूट की कोरोना द्वारा प्रस्तुत वैश्विक स्वास्थ्य संकट का जवाब देने के लिए इस वैश्विक साझेदारी को देखकर काफी खुश हैं उन्होंने कहा कि भारत के पास ना केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए सुरक्षित और किफायती प्रभावी टीको के निर्माण का एक प्रमाणितट्रेक रिकॉर्ड है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2C9VCM7
0 comments: