कई लोग सोचते होंगे कि आखिर अंबानी परिवार के बच्चों की परवरिश कैसी हुई होगी वह तो काफी अमीर घराने के है तो उनके बचो की भी काफी बढ़िया तरिके से परवरिश हुयी होगी .

लेकिन देश के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार को उसकी मिडिल क्लास में वैल्यूज के लिए जाना जाता है शायद यही वजह थी कि मुकेश अंबानी ने भी अपने पिता धीरूभाई अंबानी की ही तरह से अपने बच्चों की सख्ती के साथ पालन किया है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके बच्चे छोटे थे तो उन्हें हर शुक्रवार को एक 5 रूपये देती थी जिन्हें अपने स्कूल की कैंटीन में खर्च कर सकें .

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू नीता अंबानी ने खुलासा किया था नीता अंबानी ने कहा था कि मेरे बच्चे छोटे थे तब मैं उन्हें स्कूल कैंटीन में खर्च करने के लिए हर शुक्रवार को 5 रूपये दिया करती थी एक दिन मेरा सबसे छोटा बेटाअनन्त मेरे बेडरूम में दौड़ते आया और कहा उसे पांच की बजाय 10 रूपये चाहिए मैंने उसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि स्कूल में दोस्त मेरे पास 5 का सिक्का देख कर हंसते हैं और कहते हैं कि अम्बानी है या भिखारी .

इस बात को सुनकर मैं और मुकेश काफी हंसी थी आकाश अंबानी और ईशा अम्बानी दोनों आईवीएफ तकनीक के जरिए पैदा हुई थी दरअसल डॉक्टर नीता अंबानी से कहा था कि वह कभी मां नहीं बन सकती इसलिए अंबानी फैमिली ने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया था हालांकि बाद में छोटे बेटे का अनंत नेचुरल बर्थ ही हुआ था .

नीता अंबानी ने बच्चों को सख्त परिवार दी है बल्कि खुद भी कड़े रूटीन फॉलो करती है खुद नीता अंबानी के मुताबिक एक बार उनका वजन 90 किलो तक हो गया था लेकिन उन्होंने डाइट चार्ट फॉलो किया और हर दिन एक से डेढ़ घंटे तक एक्सरसाइज कर वजन को दोबारा 47 किलो तक ले आई .

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gRxAER
0 comments: