जब मुकेश अम्बानी के बच्चो को स्कुल के दोस्त कहते थे बिखरी ,यहां जाने इसकी पूरी स्टोरी

कई लोग सोचते होंगे कि आखिर  अंबानी परिवार के बच्चों की परवरिश कैसी हुई होगी वह तो काफी अमीर घराने  के है तो उनके बचो की भी काफी  बढ़िया तरिके  से परवरिश हुयी होगी .

Photo by NITA AMBANI on July 08, 2020. Image may contain: 3 people, people standing

लेकिन देश के सबसे अमीर घराने अंबानी परिवार को उसकी मिडिल क्लास में वैल्यूज  के लिए जाना जाता  है शायद यही वजह थी कि मुकेश अंबानी ने भी अपने पिता धीरूभाई अंबानी की ही तरह से अपने बच्चों की सख्ती  के साथ पालन किया है मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके बच्चे छोटे थे तो उन्हें हर शुक्रवार को एक 5 रूपये देती थी जिन्हें अपने स्कूल की कैंटीन में खर्च कर सकें .

Photo by NITA AMBANI on June 28, 2020. Image may contain: 3 people, people standing

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू नीता अंबानी ने खुलासा किया था नीता अंबानी ने कहा था कि मेरे बच्चे छोटे थे तब मैं उन्हें स्कूल कैंटीन में खर्च करने के लिए हर शुक्रवार को 5 रूपये दिया करती थी एक दिन मेरा  सबसे छोटा बेटाअनन्त मेरे बेडरूम में दौड़ते आया और कहा उसे पांच की बजाय 10 रूपये चाहिए मैंने उसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि स्कूल में दोस्त मेरे पास 5 का सिक्का देख कर हंसते हैं और कहते हैं कि अम्बानी  है या भिखारी .

Photo shared by NITA AMBANI on May 04, 2020 tagging @nitaambani9. Image may contain: 5 people, people standing, suit, hat and outdoor

इस बात को सुनकर मैं और मुकेश काफी हंसी थी आकाश अंबानी और ईशा अम्बानी दोनों आईवीएफ तकनीक के जरिए पैदा हुई थी दरअसल डॉक्टर नीता अंबानी से कहा था कि वह कभी मां नहीं बन सकती इसलिए अंबानी फैमिली ने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया था हालांकि बाद में छोटे बेटे का अनंत  नेचुरल बर्थ ही हुआ था .

Photo by NITA AMBANI on January 29, 2020. Image may contain: one or more people and people standing

नीता अंबानी ने बच्चों को सख्त परिवार दी है  बल्कि खुद भी  कड़े रूटीन फॉलो करती है खुद नीता अंबानी के मुताबिक एक बार उनका वजन 90 किलो तक हो गया था लेकिन उन्होंने   डाइट चार्ट फॉलो किया और हर दिन एक से डेढ़ घंटे तक एक्सरसाइज कर वजन को दोबारा 47 किलो तक ले आई .

Photo shared by NITA AMBANI on January 26, 2020 tagging @nitaambani9. Image may contain: one or more people, people standing and outdoor

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gRxAER

0 comments: