बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन करीब आ रहे हैं जैसे जैसे दिन यह करीब आ रहे है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में कि गहमागहमी बढ़ती जा रही है।
इसी बीच लोकनीति cds ने ओपिनियन पोल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की हम आपको बता दें की बिहार की जनता का मूड इस बार कैसा है।
सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या बिहार में जदयू -भाजपा सरकार को एक बार और मौका मिलना चाहिए इसके जवाब में 40% लोगों ने कहा नहीं ,जबकि 38% लोग अभी भी इस गठबंधन को एक और मौका देना चाहते हैं 19% लोग ऐसे हैं जिन्होंने इसे लोग को लेकर कोई राय नहीं बनाई है।
यह पोल 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच किया गया कुल मिलाकर मतलब यह है कि बिहार के लोगों को अब नितीश कुमार पर भरोसा कम हो रहा है और तेजस्वी यादव जैसे युवा चेहरे को मौका देने के बारे में सोच सकते है।
जब लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा क्या होगा तो सबसे ज्यादा 29 परसेंट लोगों ने विकास को महत्वपूर्ण मुद्दा माना जबकि 20% लोगों के लिए बेरोजगारी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसके लिए वोट करना चाहेंगे गौर करने वाली बात यह है कि शिक्षा सिर्फ 7% लोगों के लिए ही महत्वपूर्ण मुद्दा रहा 11% लोग इन्फ्लेशन और 6% लोगों ने गरीबी को महत्वपूर्ण मुद्दा माना।
Lokniti-CSDS Bihar Pre Poll SurveyQuestion asked to voters: Should the JDU-BJP government in Bihar get another chance?No: 43%Yes: 38%Can't say: 19%Sample size: 3731Fieldwork: October 10-17#BiharElections— Lokniti-CSDS (@LoknitiCSDS) October 20, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31rAgTY
0 comments: