moto g60 ब्राजील में लॉन्च हो गया है ये मिड रेज फोन है इस स्मार्टफोन में रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है इसको सिंगल रेम और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें ओक्टा कोर मीडिया तक प्रोसेसर मौजूद है
moto g60 के सिंगल 6gb+128gb वेरिएंट की प्राइस लगभग 32,000 रूपये है इस स्मार्टफोन को ब्लू और ग्रीन कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है लेकिन अंतराष्टीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है ब्राजील में इसकी बिक्रीक ऑफिशियली वेबसाइट के की जाएगी
मोटो g60 के स्पेसिफिकेशन में इसकी इंटनरल मेमोरी128gb है और फोटोग्रफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद इसके फ़्रंट में सेल्फी के लिए 16mp का कैमरा दिया गया है
इस स्मार्टफोन में नेनो स्पोर्ट वाया ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11पर चलता है इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच मेस विजन फूल hd +डिस्प्ले मौजूद है इसमें डिस्प्ले कैमरा के लिए हॉल पंच कटआउट दिया गया है इसमें ओक्टा कोर media tek helio 595 प्रोसेसर दिया गया है
इस स्मार्टफोन में 6,000mah की बैटरी है और यह टर्बो पावर 50व फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मौजूद है इसमें कनेक्टिविटी के 4g lte ,ड्यूल bed wifi ,जीपीएस जैसे कई स्पोर्ट दिए गए है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3CLZIEE
0 comments: