भारत ने चीन और पाकिस्तान से तनाव के बीच सेना को 15 दिन के लिए गोला -बारूद इकठा करने की दी अनुमति

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में महीनों से चल रहे गतिरोध के बीच भारत ने अपने सैन्य बलों को 15 दिनों के बड़े युद्ध के लिए प्रयास हथियार और गोला बारूद का स्टॉक बनाने को कहा है। 


संभावना है कि सैन्य बल उपकरण और गोला-बारूद स्थानीय और विदेशी स्रोतों से खरीद सकते हैं और इसके लिए 50,000 करोड से ज्यादा रुपए खर्च किए जा सकते हैं इसके पहले इसके पहले से अनेबल 10 दिनों तक के युद्ध के बराबर हथियार और गोला बारूद का संग्रह रखते रहे लेकिन इस बार न्यूनतम 15 दिनों की लेवल पर कर दिया गया है ताकि चीन और पाकिस्तान की ओर से फ्रंट पर युद्ध की स्थिति में सैन्य बल तैयार रहें। 


सरकारी सूत्रों ने बताया कि दुश्मन से 15 दिनों के गणित के बराबर कुछ वेपन सिस्टम और गोला बारूद इकट्ठे किए  जा रहे हैंस्टॉकिंग अब 10-I लेवल से बढ़ाकर 15-I पर कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि सेना ब्लॉक स्टॉकिंग बढ़ाने की अनुमति कुछ समय पहले ही मिली थी कुछ साल पहले ऑथराइजेशन के तहत सैन्य बलों को 40 दिनों की युद्ध के लिए तैयार गोला बारूद रखने की अनुमति थी लेकिन बाद में हथियारों के संगठन की समस्याओं और युद्ध वगैरह की बदलती स्थिति को देखते हुए इसे 10 दिनों तक कर दिया गया। 


उरी  हमले के बाद यह महसूस किया गया कि हमारे वॉर वेस्टेज स्रोत काफी स्टोर काफी कम है जिसके बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर परिकर के मंत्रालय ने जल, थल सेना और वायु सेना की क्षमता को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया तीनों सेवा बलों हो यह भी आप आज वित्तीय स्थिति दी गई कि वह युद्ध लड़ने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए 300 करोड़ तक खरीद कर सकते हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oTpb7p PM.html

Related Posts:

0 comments: