अगर आपको न्यू ईयर में लेना है बर्फ का मजा तो ये है भारत के इन स्थानों पर होती है स्नोफॉल ,देखके भुला जायेंगे स्विट्जरलैंड भी

भारत में बर्फबारी काफी कम शहरों में ही होती है सर्दी के मौसम में लोगों को बर्फबारी का आनंद लेने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। 


उत्तर भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां की बर्फबारी देखने के लिए बाहर विदेशों की स्विट्जरलैंड की बर्फबारी भी भूल जाएंगे आज हम आपको उन स्थानों के बारे में बताते हैं जहां पर सबसे अधिक बर्फ गिरती है। 


 1 सोनमर्ग : सोनमर्ग में गर्मी के मौसम में भी बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है सोनमर्ग की ऊंचाई बर्फ को लंबे समय तक पिघलने से रोकती है सर्दियों के मौसम में यह स्थान बर्फ प्रेमियों के लिए काफी खूबसूरत है लेकिन बड़े भारी बर्फ की मौसम के दौरान यहां की सड़कें बंद हो जाती है और भूस्खलन के हादसे भी हो सकते हैं। 


2 तुंगनाथ मंदिर :सर्दियों के दौरान यह मंदिर बंद हो जाता है क्योंकि यहां गिरने वाली बर्फ की वजह से यह मंदिर बंद रहता है चंद्रशिला की तरफ जाने वाली ट्रैकिंग पर्यटकों को खास रूप से  ट्रेकिंग  के लिए लुभाती है अगर जमी हुई बर्फ के का मजा लेना है तो पर्यटक यहां जरूर जाए। 


 3 पटनीटॉप :पटनीटॉप जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है पटनीटॉप में पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है पटनीटॉप  जम्मू कश्मीर की पीर पंजाल रेंज के काफी पास हिमालय की निकली पहाड़ी पर स्थित है पटनीटॉप की प्राकृतिक सुंदरता और दर्शनीय स्थल देखकर आपका मन मोहित हो जाएगा। 


 4 पहलगाम :पहलगाम जम्मू कश्मीर में स्थित है कहते हैं यह देश की प्रमुख बर्फ सुंदरियों में से एक है   माना जाता है यह देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को वह भी अपनी और आकर्षित करता है यहां की बर्फ से ढकी हुई चोटियां ,रोमांटिक स्थान और खूबसूरत नदी के दृश्य देखकर हर कोई प्रफुल्लित हो सकता है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38NgiWB

0 comments: