कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है जहां कोरोना वायरस से कई लोगों की मौत हो चुकी है तो कई लोग कोरोना वायरस ठीक भी हो चुके हैं।
लेकिन कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीजों का अभी तक इसकी वजह से पीछा नहीं छोड़ रहा है इसकी वजह से कई बीमारियों के लक्षण सामने आ रहे हैं पहले कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों में म्यूकार्माइकोसिसजैसा फंगल इन्फेक्शन देखने को मिला और अब सुनने में आ रहा है कि इससे बच्चों में पैरालिसिस के मामले भी सामने आए हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर में हुए एक शोध में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर न्यूरोलॉजिकल स्टडी की गई है इसमें 8 देशों के 38 बच्चों को चुना गया जिनमें से 13 अमेरिका से, 58 अर्जेंटीना ,ब्राजील से चार और भारत से 2 औरपेरू और सऊदी अरब से एक-एक बच्चों को चुना गया था लेसेन्ट चाइल्ड एंड एंड ओरसेंस जनरल में छपी इस रिसर्च में भाग लेने वाले 8 बच्चों में कोरोना जैसा कोई भी लक्षण नहीं दिखा इसके अलावा चार बच्चों की कोरोना के चलते इम्युनिटी क्षमता भी कम होने की वजह से इंफेक्शन से मौत हो गई इसी दौरान शोध में सामने आया कि 38 में से 2 बच्चों की पैरालिसिस की वजह से मौत हो गई।
इन बच्चों में कोरोना के कारण रीड की हड्डी तक संक्रमण पहुंच गया और इससे रीड की हड्डी में सूजन आ गई और बच्चों को पैरालिसिस अटैक आ गया शोध के सह लेखक प्रोफेसर स्टैवरोस स्टीवारोस का कहना है कि पैरालिसिस के मामले बच्चों में कम है लेकिन इस बात को समझना काफी जरूरी है कि सभी बच्चों में कोरोना के लक्षण देखने को नहीं मिले।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3p3u9yk
0 comments: