अगर किसी को कुछ करने की इच्छा हो तो उसके लिए उम्र और पैसा कोई मायने नहीं रखता।
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में हो रही वाहन चोरियों को रोकने के लिए एक 16 वर्षीय विनय जायसवाल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कार चोरी ना हो सके इसके लिए विनय ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है इसमें कार स्टार्ट करने के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी जिनका फिंगरप्रिंट रजिस्टर नहीं होगा वह कार स्टार्ट नहीं कर पाएंगे।
डिवाइस के अनुसार अधिकतम 127 लोग वाहन को ऑपरेट कर सकते हैं इस डिवाइस का खर्च सिर्फ ₹3000 है दसवीं पास कर पॉलिटेक्निक में करने वाले विनय ने सोचा कि जब मोबाइल फोन फिंगरप्रिंट से चल सकता है तो वाहन भी चल सकता है फिर उन्होंने इंटरनेट से छानबीन कर अलग-अलग चीजों को जोड़कर यह डिवाइस बनाया है इसको पहले मोटरसाइकिल पर प्रयोग किया गया जब यह सफल हुआ तो विनय ने अपने पिता की कार में यह डिवाइस लगा दिया।
कार स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाने के साथ-साथ डिवाइस फिंगरप्रिंट लगते ही गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी जिन लोगों की फिंगर प्रिंट सेव नहीं होंगे वह गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाएंगे जीपीएस लगाकर मॉडिफाई करने की भी कोशिश कर रहे हैं इसके अलावा इसे कोई तार से स्पार्क कार स्टार्ट करने की कोशिश करेगा तो मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा।
इसके साथ ही इस डिवाइस को कार के गेट पर लगाने की भी योजना है इस तरह के डिवाइस महंगी गाड़ियों में आते हैं और इन्हें बनाने में काफी खर्च आता हैं लेकिन इन्हें कम ही लागत में बना दियाहले विनय ड्रोन, ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन, ऑटोमेटिक डस्ट बिन बना चुके हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iiH3X1
0 comments: