72 वे गणतंत्र दिवस पर नरेंद्र मोदी ने पहनी ये पगड़ी ,यहां जाने इस पगड़ी का इतिहास और खासियत

72 वे  गणतंत्र दिवस के समारोह में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही  अंदाज में नजर आए। 



उन्होंने लाल रंग की 'हलारी पगड़ी पहनी हुई थी यह पगड़ी जामनगर के शाही परिवार ने प्रधानमंत्री को तोहफे में दी थी जामनगर की सांसद पूनमबेन मादम ने ट्वीट करके लिखा कि ,पारंपरिक हलारी पगड़ी हमारे क्षेत्र की समृद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करती है ,उन्होंने लिखा कि जामनगर अपनी समृद्ध विरासत के लिए जाना जाता है और 26 जनवरी के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जामनगर की 'हलारी' पगड़ी  देखना काफी गर्व की बात है। 



प्रधानमंत्री मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर कुर्ता -पजामा और ग्रे रंग की जैकेट में नजर आये थे उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था। 



आपको बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री की पगड़ी आकर्षण का केंद्र रही प्रधानमंत्री हर बार अलग ही पगड़ी में नजर आते हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36fHPiQ

0 comments: