अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने नकली और पायरेटेड सामानों के लिए बदनाम बाजारों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में देश की सबसे बड़ी को इ कॉमर्स प्लेटफार्म में से एक स्नैपडील के अलावा भारत के चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी रखा गया है इनमें से दो केवल दिल्ली के ही हैं 'यूएसटीआर' ने नकली और पायरेटेड सामानों के लिए कुख्यात बाजारों की 2020 की समीक्षा के बाद यह लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में शामिल चार भारतीय बाजारों को मुंबई का हीरा पन्ना कोलकाता का किडरपोर और दिल्ली में पालिका बाजार ,टैंक रोड शामिल है कुख्यात बाजारों की पिछली सूची में आइजोल का मिलेनियम सेंटर शामिल था, जिसकी जगह अब पालिका बाज़ार ने ले ली है।
इस सूची में 39 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और 34 बाजारों को शामिल किया गया है जो ट्रेडमार्क जालसाजी और कॉपीराइट पायरेसी से जुड़े हैं या उनमें इस की पर्याप्त सुविधा है लाइटहाजर ने कहा कि नकली और पायरेटेड सामानों के आयात का आज देश के दौर में सबसे बड़ा जोखिम है .
यहअमेरिकी निर्माता और अमेरिकी उपभोक्ता दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है इस जोखिम की वजह से विदेशी नकली बाजार और डार्क वेब साइट्स नहीं बल्कि ई-कॉमर्स कंपनियों केअपर्याप्त नीतियाँ और कार्रवाई है जो अमेरिकी ग्राहकों को नकली उत्पाद बेचते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारासीज गए नकली उत्पादों में सबसे ज्यादा चीन और हांगकांग में बने हुए हैं लेकिन चीन और हांगकांग के अलावा भारत,थाईलैंड ,टर्की ओर संयुक्त अरब अमीरात ऐसे उत्पादों का मुख्य ऑर्जिन पॉइंट है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XLFWWw haart-ke-amket-ko-nkli-smaana-ka-gdh.html
0 comments: