कोरोना की वजह से लोगों को बाहर घूमना फिरना कम हो गया है लेकिन फिर भी लोग समय निकाल कर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं।
ऐसे में अगर आप विदेश जाने से बच रहे हैं तो भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां पर आप घूम सकते हैं।
1 बोरोंग :सिक्किम का यह गांव यात्रियों को शांतिपूर्ण और मनोरम वातावरण प्रदान करता है इसकी ऊंचाई 5800 फुट है।
2 वट्टाकनल : वट्टाकंल तमिलनाडु में है यह हरियाली और गहरे जंगल से घिरा हुआ है आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
3 गवी -केरल :यहां सांभर, हिरण ,बाघ और नीलगिरी मॉन्टेश को देखा जा सकता है यहां नौका विहार ,मसाला उद्यान और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।
4 विष्णुपुर -मणिपुर :विष्णुपुर को दुनिया के एकमात्र फ्लोटिंग नेशनल पार्क किबुल लाम्जोआ नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है।
5 अथिरापल्ली -केरल का यह सबसे बड़ा झरना सौर्यर पर्वतमाला पर स्थित है यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bpkazJ
0 comments: