कई लोग सफारी के दौरान जानवरों की तस्वीरें खींचते हुए नजर आते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें सफारी के दौरान जोर-जोर से यात्री चिल्ला रहे थे और एक टाइगर की फोटो खींच रहे थे जितने में उनके करीबटाइगर आ गया और उनकेपर गुर्राने लगा लगता है कि वह बाघ उनके चिल्लाने से परेशान हो गया और उन्हें चुप कराने के लिए पास में आया था।
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 'यात्रियों को बेवकूफ बताया' वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो सफारी जीप खड़ी हुई है और उसमें कुछ यात्री बैठे हुए हैं वह टाइगर को देखते ही शोर मचाने लगते हैं उनको वीडियो में जोर-जोर से चिल्लाते हुए सुना जा सकता है लेकिन तभी बाघ उनके पास आ गया जिसको देखकर यात्री घबरा गए लेकिन बाघ कुछ देर बाद वहां से निकल गया।
सुशांत ने लिखा कि जब इंसान का दिमाग बंद हो जाता है और जबान चलती है तो बाघ के मैनेजमेंट की जितनी तारीफ हो कम है लेकिन भविष्य में इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।
Idiotitis...
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 21, 2021
When human brain shuts down & mouth keeps talking.
Appreciate the anger management of the tiger. But that can’t be guaranteed in future. pic.twitter.com/dSG3z37fa8
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3o5y6S9
0 comments: