OMG :हाथी पर फेंका जलता हुआ टायर देखकर काँप गयी हर किसी की रूह ,वायरल हुआ वीडियो

पहले एक प्रेग्नेंट हथिनी  की मौत के बाद आप एक और हाथी की मौत से पूरा देश को काफी सदमा लगा है।
 


मामला तमिलनाडु के नीलगिरी का हैयहाँ  किसी शख्स ने जलते हुए टायर को हाथी के ऊपर फेंक दिया और इसकी वजह से हाथी पूरी तरह से घायल हो गया कुछ दिन बाद इलाज के बाद उसकी मौत हो गई हाथी के कानों पर जलते हुए टायर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 



 इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी  के कानों पर जलता और टायर देखा जा सकता है जिसके चलतेहाथी दर्द से इधर-उधर भागने लगा इस के दौरान उसके कान के आसपास का हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया। 




हाथी के अंतिम विदाई का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बड़े ट्रक  में पड़े हाथी की सूंड को पकड़कर वन रेंजर रो रहा है इस वीडियो ने हर किसी को इमोशनल कर दिया था इस वीडियो को देख  लोग इसे इंसानियत कि सारी हदों को पार करने वाला बता रहे हैं लोगों को कहना है कि इस इंसान इंसानियत नाम की चीज नहीं होती वहीं ऐसा काम कर सकता  है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LX4V6T

0 comments: