हिमाचल प्रदेश पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले एक व्यक्ति को काफी बुरी तरीके से पीट रहे हैं।
यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के रोहतांग पास के नजदीक अटल टनल का है जहां एक जहां कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को मुर्गा बना कर पीट रहे हैं कहा जा रहा है कि यह व्यक्ति टूरिस्ट है और वह पुलिसकर्मी उसके टनल में ओवरटेक करने को लेकर नाराज थे इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसकी बेरहम पिटाई कर रहे हैं।
वीडियो में हिमाचल पुलिस के कुछ जवान नजर आ रहे हैं और उन्होंने टूरिस्ट को मुर्गा बनाया और डंडे से हाथ पैरों पर मारा आपको बता दें कि पुलिस वाले में से एक बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन से भी ताल्लुक रखता है किसी ने यह वीडियो टनल के पीछे खड़ी गाड़ी से शूट किया है।
पुलिस का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वाले जांच के घेरे में आ गए हैं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि यह घटना रविवार की है और यह टूरिस्ट भारी ट्रैफिक के बावजूद ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था हालांकि पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि क्याओवर टेक करने से किसी तरह का कोई अपराध माना जाता है उसे मारा जाता है सुनने में आ रहा है कि बवाल को बढ़ते देख इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
A shocking video clip of a group of policemen mercilessly beating up a man in the newly inaugurated #AtalTunnel beneath the #RohtangPass near #Manali in #HimachalPradesh went viral on Sunday. pic.twitter.com/xzhAn3jIxv
— IANS Tweets (@ians_india) January 3, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hF0fhh
0 comments: