एमपी में फौज की वर्दी पहन घुमा रहा था फर्जी सैनिक ,तिरंगे की तश्वीर लेते हुए सेनिको को ऐसे हुआ शक ,यहां जाने पूरी खबर

मध्य प्रदेश के पास इंदौर के पास  सैन्य  छावनी महू में सेना पुलिस ने एक सैनिक की वर्दी पहने हुए व्यक्ति को पकड़ा।  



 वह व्यक्ति 26 जनवरी के अवसर पर छावनी के क्षेत्र में भी घूम रहा था इस दौरान उसने कई स्थानों की तस्वीरें भी ली शहर के मॉल रोड पर तिरंगे की तस्वीरें लेते हुए उसे सेना के जवानों ने देखा और पूछताछ की उसने खुद को सेना का जवान बताया और तैनाती के बारे में पूछने पर बताया किमहू में ही बिहार रेजिमेंट की तैनाती में है। 


एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसी राज्य की वर्दी पहने हुए थे पर उसनेकुछ गलतियां थी उसकी टोपी पर बिहार रेजिमेंट का चिन्ह उल्टा लगा हुआ था और उसने मोबाइल में अपना एक आईडेंटिकार्ड भी दिखाया जो किसी और व्यक्ति का सीएसडी कैंटीन से संबंधित था। 



वह कई और सवालों के ढंग से जवाब नहीं दे पाया इसकी वजह से सेना की इंटेलिजेंस यूनिट के उसकी जानकारी दी गई इंटेलिजेंट यूनिट ने भी उसकी पूछताछ की हालांकि बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया पुलिस को  मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति का नाम मिथुन पुत्र राम प्रसाद निवासी राजगढ़ है वह नजदीकी पीथमपुर के कपारो कंपनी में गार्ड है पुलिस ने बताया कि उसका सपना था कि वह सेना में भर्ती हो और उसने कई बार प्रयास भी किए लेकिन चयन नहीं हुआ। 



. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3iX5pGk

0 comments: