कमला हेरिस के सम्मान में इस एम्यूजमेंट थीम पार्क में मिलेगी आपको फ्री एंट्री ,लेकिन नाम होना चाहिए 'कमला '

अगर आपका नाम कमला है तो यह खबर आपके लिए है। 



आपके लिए एक अच्छा ऑफर आया है रविवार यानी 2 4 जनवरी को इस मनोरंजन पार्क में फ्री में एंट्री मिलेगी 'वंडरला 'ये वर्तमान में कोच्चि ,बेंगलुरु और हैदराबाद में मनोरंजन थीम पार्क है जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले भारतीय अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस के सम्मान में एक खास  ऑफर दे रहा है। 



इस मनोरंजन थीम पार्क श्रंखला ने घोषणा की है जिसका भी नाम कमला है उन्हें इस बार की किसी भी चेन यानी श्रंखला में मुफ्त प्रवेश मिलेगा इस ऑफर को लेकर वंडरला पार्क द्वारा एक पोस्टर भी जारी किया गया जिसमें लिखा है "नाम कमला पार्क एंट्री फ्री" फेसबुक पोस्ट शेयर करते इस रविवार को सभी कमला की जीत कमला नाम की किसी भी अथिति को मान्य फोटो ,आईडी दिखाने पर 24 जनवरी 2021 को , पार्क में मुफ्त में एंट्री मिलेगी। 


यह ऑफर हर  पार्क में केवल 100 मेहमानों की एंट्री पर ही मान्य होगा यह ऑफर 'वंडरला', बेंगलुरु ,कोच्चि और हैदराबाद के लिए वैध  दे है कमला के तहत आने वाले नाम के विभिन्न रूपों में कमला ,कमल और कमलम में शामिल है पद के लिए नाम का कोई अन्य विविधता ऑफर के लिए पात्र नहीं होगी।  



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LPdnoR

0 comments: