सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर आपको समझ में नहीं आएगा कि शेरनी शिकार करने के लिए किस का वेट कर रही है।
इस वीडियो में शेरनी की तुलना शॉपिंग करने वाली महिलाओं से की गई है और यह तुलना लोगों को काफी पसंद भी आ रही है इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि मैदानी इलाके में एक शेरनी ने शिकार के लिए बैठी हुई है शाम का समय है और इस समय भेंसे दिन भर चारा चरने के बाद घरों की तरफ लौट रहे हैं।
ऐसे में शेरनी भी भोजन का जुगाड़ करने में बैठी हुई है यहां पर आप देख सकते हैं कि काफी सफारी में पर्यटक भी दूर खड़े होकर वीडियो बनाने में लगे हैं वीडियो में आप देखेंगे कि भैंसे शेरनी के सामने से गुजर रही है लेकिन शेरनी उन पर हमला नहीं कर रही है।
तभी एक शेर दौड़कर आता है और भेंसे को मिनटों में ढेर कर देता है और शेरनी वही बैठी रह जाती है भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने शेरनी की तुलना शॉपिंग करने वाली महिला से की है और अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं शॉपिंग करने की समय काफी कन्फ्यूज रहती है इसके चलते महिलाओं को काफी समय लग जाता है आप यहां पर इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शेरनी ने हाथ में आए शिकार को छोड़ दिया।
How the shopping by men differs from women pic.twitter.com/VTz4IMgGIo
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 11, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36a6QvQ
0 comments: