अजीत डोभाल ने देश के लिए कैसे-कैसे कारनामे किए हैं जो जासूस जेम्स बांड को भी टक्कर देते हैं।
फिर चाहे पाकिस्तान में भेष बदलकर 7 साल तक रहना हो या फिर इंटेलिजेंट से रिटायर होने के बाद भी खुल कर दिए जाने वाले बयान सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टरमाइंड माने जाने वाले डोभाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं इस मौके पर आज हम उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलू और किस्सों के बारे में बताते हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 20 जनवरी 1945 को जन्मे डोभाल ने अजमेर मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई के बाद आगरा यूनिवर्सिटी इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली काफी पढ़ाकू और अर्थशास्त्र में इंटरेस्ट को देखकर अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि आगे चलकर भारतीय इंटेलिजेंस तंत्र में कैसा कमाल करने जा रहा है 1968 के आईपीएस अफसर बनने के 4 साल बाद साल 1972 में वो इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़ गए इसके बाद से वे एक के बाद एक कई एम खुफिया ऑपरेशन का हिस्सा बनते चले गए उन्हें एक तेजतर्रार जासूस के तौर पर जाना जाता है अंडरकवर एजेंट के तौर पर डोभाल के पाकिस्तान के कई किस्से खूब सुने सुनाए जाते हैं।
खुद डोभाल के इंटेलिजेंस ब्यूरो से रिटायर होने के बाद एक समारोह में किस्सा सुनाया था कि कैसे पाकिस्तान में उन्हें एक शख्स ने कान के छिदे होने पर हिंदू की तरह पहचान लिया था डोभाल के मुताबिक वह शख्स ने एक अलग से कमरे में ले जाकर सवाल भी कर रहा था बाद में पड़ताल कर रहे शख्स ने बताया कि वह भी एक हिंदू है और उसने अजित डोभाल को सलाह भी दी जैसे सर्जरी करवाकर के कान के छेद बंद करने की सलाह दी थी।
कीर्ति चक्र सेना से बहार किसी को नहीं मिलता लेकिन अजीत डोभाल अकेले-ऐसे पुलिस अफसर है जिन्हें कीर्ति चक्र मिला है इसके पीछे उनके कई ऐसे काम है जो केवल अजीत के बूते ही रहे हुए हैं जैसे 1989 में अजीत डोभाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चरमपंथियों को निकालने के लिए ऑपरेशन ब्लैक थंडर का नेतृत्व किया था तभी एक रिक्शावाला बंद करिए काम करते रहे और किसी को कानों कान भनक दिए बगैर स्वर्ण मंदिर से नक्शे हथियारों और लड़कों की सारी जानकारी लेकर बाहर चले गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sIXhxm
0 comments: