दांतो को साफ करने के लिएटूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन टूथपेस्ट केवल दांत की सफाई में ही नहीं कई और चीजों में भी काफी काम आते हैं।
दरअसल टूथपेस्ट डीएथलोमिन नाम का एक केमिकल पाया जाता है जिससे टूथपेस्ट मे झाग बनता है जो दाग हटाने का काम आता है आज हम आपको बताते हैं कि टूथपेस्ट की मदद से आप किन-किन चीजों की सफाई कर सकते हैं।
1 सफेद कैनवास खरीद तो लेते हैं लेकिन इन्हें साफ रखना काफी मुश्किल होता है ऐसे में टूथपेस्ट से इसकी पॉलिश्ड की तरह यूज कर सकते हैं नॉन जेल टूथपेस्ट को पुराने टूथपेस्ट पर लगा कर दाग वाली जगह पर लगाए जहा से स्नीकर्स गंदे हो गए हैं इससे ग्रीस ,कीचड़ के दाग आदि से हट जाते हैं ऊपर से रगड़ने के बाद ही आप गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं।
2 कॉफी का जिद्दी दाग अगर सफेद चादर या सफेद कपड़े पर लग जाता है तो उसे हटाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में टूथपेस्ट को पुराने टूथब्रश फर्श पर लगाकर दाग वाली जगह रगड़े तो दाग जाने लगते हैं।
3 अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स आ गए हैं तो नॉन जेल टूथपेस्ट में एलोवेरा को मिलाकर को कॉटन में लगा लें और इसे पिंपल पर लगाएं और रात भर छोड़ दें अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसे 10 मिनट में हटा सकते हैं पिंपल का असर भी कम हो जाएगा।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3qFzexN
0 comments: