गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर 'कमलम' में रखने का फैसला किया है।
रुपानी ने कहा कि राज्य सरकार ने' ड्रैगन फूड 'का नाम बदलने का फैसला लिया है दरअसल फल का बाहरी आकार कमल जैसा है इसलिए इसका नाम बदलकर कमलम रखा जाएगा उन्होंने कहा कि चीन के साथ जुड़े हुए होने की वजह से इसे ड्रैगन फूड का नाम दिया गया और अब हमने इसे बदल दिया है।
कमलम का संस्कृत में अर्थ होता है कमल, हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हुए ड्रैगन फ्रूट एक अनोखे रूप और स्वाद के साथ एक उष्णकटिबंधीय फल है मुख्यमंत्री रुपाणी ,विकास मिशन के शुभारंभ के दौरान मंगलवार को मीडिया के साथ के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि हमने ड्रैगन फल के पेंटेड को कमलम कहा जाने के लिए आवेदन किया है।
लेकिन गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि हम फल को कमलम ही कहेंगे सीएम ने कहा कि भले ही फल ड्रैगन फल के फल के रूप में जाना जाता है लेकिन यह उचित नहीं लगता कमलम शब्द का एक संस्कृत शब्द है और फल में कमल का आकार होता है इसलिए हमने इसे 'कमलम 'करने का फैसला किया है और इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bPevmW PM.html
0 comments: