आपने कभी कुत्ते और शेर की लड़ाई देखी है !नहीं देखी तो इसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय वन सेवा के ऑफिसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसको डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है इस ट्वीट पर आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा ने भी रियेक्ट किया है वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आवारा कुत्ते ने किस तरह से शेरनी का सामना किया।
जंगल में दोनों के बीच काफी खतरनाक लड़ाई देखी गई शेरनी को देख कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया और काफी देर तक भौंकता रहा कुछ देर बाद शेरनी और कुत्ते ने लड़ाई खत्म हो गयी और दोनों दूर हट गए इसी बीच सफारी के पर्यटक ने दूर से ही इस घटना को देखा अब यहां कुत्ते को जीता हुआ कहे तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि कुत्ते के मुकाबले शेरनी काफी ताकतवर थी और वह छोटा सा कुत्ता इस अटैक में अपनी जान भी गंवा सकता था।
लेकिन कुत्ते ने काफी डटकर सामना किया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहा वीडियो शेयर करते हुए परवीन कासवान ने कैप्शन में लिखा कि 'जीवन में इस आत्मविश्वास की जरूरत है कुत्ते और शेर की लड़ाई है आवारा कुत्तों और वन्यजीवों की बातचीत के मुद्दे पर भी प्रकाश डालते हैं शेर सिर्फ संकेत के रूप में!
वही आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा ने इस पर भी रिएक्शन लिया है उन्होंने लिखा जिस गली से गुजरो बाखबर गुजरो अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है।
Need this much confidence in life. Dog vs Lion. It also highlights issue of stray dogs & wildlife interaction. @zubinashara pic.twitter.com/lNu7X4ALm5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 10, 2021
जिस गली से गुज़रो बाख़बर गुज़रो, अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है .. 😀
— Ankita Sharma IPS (@ankidurg) January 10, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nCCR5o
0 comments: