मलेरिया के परजीवी में नए तरह का म्यूटेशन विज्ञानियों के लिए एक बड़ी चिंता बनकर सामने आए हैं।
एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है कि म्यूटेशन गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दी जाने वाली दवा के प्रति प्रतिरोध बढ़ाता है मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक परजीवी के कारण होता है जब मच्छर के काटने के दौरान हमारी नसों में प्रवेश कर जाता है लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन किसे इस अध्ययन के लेखक ने क्लार्क ने कहा हमें यह समझने की जरूरत है किये कैसे काम करते हैं ताकि मलेरिया निगरानी और रोकथाम कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सके आपको बता दें कि मलेरिया के कारण अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में हर साल लगभग साढ़े चार लोग लाख लोगों की मौत हो जाती है इनमें सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की होती है।
वैश्विक स्तर पर प्रभावी कदम उठाने के बाद ही मलेरिया के कारण बनने वाली परजीवीप्रजातियों की दवा प्रतिरोधी उत्पादक देशों के बढ़ने से इस बीमारी को नियंत्रित करने के प्रयासों में बाधा आ रही है जैसे कि सल्फेडॉक्सिन-पाइरीथेमाइन एक समय मलेरिया का प्रमुख इलाज था लेकिन अब इसका इस्तेमाल केवल गर्भवती महिलाओं और बच्चों के संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि परजीवी प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम में दोनों जिनो में उत्परिवर्तन एसपी के लिए प्रतिरोध प्रदान करता है अब हाल ही में एक तीसरे जीन में भी म्यूटेशन का पता लगाया गया है इसने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है।
जनरल पीएलओएस जेनेटिक्स में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि इन म्यूटेशन के बढ़ने और प्रसार को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने 29 देशों से एकत्र किए गए 4134 रक्त के नमूनों से जीनोम अनुक्रम का विश्लेषण किया किन देशों में मलेरिया स्थानिक है वैज्ञानिकों ने इस दौरान पीएसजी ch1 के कम से कम 10अलग-अलग प्रकारो की खोज की जो दक्षिण पूर्व एशियाई में लगभग एक चौथाई नमूनों में और अफ्रीका में एक तिहाई नमूनों में पाए गए जिससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि यहां परजीवी म्यूटेशन के मामले और बढ़ सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा है कि पीएफजीसीएच1न्यूट्रीशन एसपी के प्रतिरोध को बढ़ाता है और नए प्रतिरोधों के विकास को प्रोत्साहित कर सकता है इसलिए चिकित्सा विज्ञानियों को इससे बचने के लिए प्रभावी उपाय खोजने पर काम शुरू कर देना चाहिए ताकि इसके असर को कम किया जा सके।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KNyFCR
0 comments: