रतन टाटा देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है उनका नाम काफी सम्मान से लिया जाता है।
1993 में टाटा ग्रुप की कमान संभालने के बाद रतन टाटा ने कंपनी को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया रतन टाटा बड़े उद्योगपति होने के बावजूद भी काफी सिंपल रहना पसंद करते हैं उनके रहन-सहन से यह सब को साफ झलकता भी है।
रतन टाटा ने 2008 में मुंबई के कोलाबा में एक बंगला बनवाया था इस बंगले को बाहर से ऊपर से लेकर नीचे तक सफेद ही पेंट करवाया गया था रिपोर्ट के मुताबिक यह बंगला करीब 1240 वर्ग मीटर में फैला हुआ तीन मंजिला है निचले हिस्से में एक बैडरूम ,किचन, स्टडी रूम और एक लिविंग रूम है।
वही पहले फ्लोर पर एक सनडेक बनाया गया है पहले फ्लोर पर दो बेडरूम भी है सादगी से भरे इस घर के एक हिस्से में स्विमिंग पूल है जो सबसे ऊपर है घर के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर स्विमिंग पूल के साथ-साथ रतन टाटा का पर्शनल जिम भी है तीसरे फ्लोर पर एक लाउंज बनाया गया है।
रत्न टाटा को किताबें उनको काफी पसंद है इसलिए उनके घर में लाइब्रेरी रूम भी मौजूद है और इन दिनों पूरा करने में लगे हुए हैं और स्टाफ का वाटर पार्क की जा सकती है रतन टाटा काफी सादगी से अपना जीवन जीना पसंद करते हैं वह अपने पुराने कर्मचारियों को भी हाल-चाल के लिए उनके घर जाते रहते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bvW7zd
0 comments: