जब डीएसपी बेटी को इंस्पेस्क्टर पिता ने सेल्यूट तो देखता रह गया हर कोई इस पल को ,यहां देखे गर्व से भरने वाली इस तश्वीर को

 आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार कोट्विटर  पर ऐसी तस्वीर शेयर की है जो इस समय नेट पर छाई हुई है। 



एक पिता ने अपने अफसर बिटिया को सैल्यूट किया यह खूबसूरत दृश्य आंध्र प्रदेश के फर्स्ट ड्यूटी मीट कार्यक्रम में देखने को मिला सीआई पिता ने अपने डीएसपी  बेटी को सैल्यूट किया तो लोग भावुक हो गए आईपीएस ऑफिसर ने भी से प्यार और गर्व का पल बताया। 



 राज्य पुलिस विभाग द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर वाई श्यामसुंदर ने अपनी बेटी  येंदलुरू जेसी  प्रशांति को सलामी दी जो इस समय गुंटूर जिले के पुलिस उप अधीक्षक के रूप में तैनात है प्रशांति ने भी अपने पिता को सलाम किया। 


तिरुपति के एसपी रमेश रेड्डी ने दिल को छूने वाली इस घटना को देखा और पिता-पुत्री  की जोड़ी की काफी तारीफ की आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने भी तस्वीर को पोस्ट किया है और पिता पुत्री की काफी तारीफ की इस पोस्ट पर आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने भी रिएक्शन दिया है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38frEU8

Related Posts:

0 comments: