बिजली कम्पनी ने किसान को किया बिजली देने से मना तो किसान ने खुद ही बना ली बिजली पैदा करने वाली मशीन

भारतीय अपने जुगाड़ की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है। 



अबऐसे ही एक जुगाड़ की फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जो लोगों को काफी हैरान कर रही है इसमें एक कर्नाटक के किसान ने बिजली पैदा करने के लिए जुगाड़ से एक वाटर मिल तैयार की है जिसकी तारीफ इंडियन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर की। 



सिध्दपा नाम  के  किसान ने प्लास्टिक पर लकड़ी का उपयोग करके   टिकाऊ  और सस्ती वॉटरमील तैयार की है जिससे नहर में पानी बहने पर डेढ़सौ वाट बिजली पैदा की जा सकती है रिपोर्ट  के अनुसार सिध्दपा ने  जुगाड़ से वाटरमील तब बनाना शुरू किया जब हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड बिजली देने से  मना कर दिया सिद्धप्पा कि यह वाटर मिल इतनी पॉपुलर हो गयी  कि इसने भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का भी अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने खुद इस वाटर मिल की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है और सिद्धप्पा की काफी तारीफ भी है। 


लक्ष्मण ने वाटरमील  की फोटो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा 'अतुल्य ग्रामीण ,कर्नाटक के किसान से बिजली बनाने के लिए एक पानी की डिजाइन की ओर से अपने घर के पास नहर में संचालित करते हैं उन्होंने केवल ₹5000 में तैयार की है और नहर में पानी बहने पर  उन्हें डेढ़सौ वाट बिजली मिलती है उन्होंने कहा कि अगर नहर के माध्यम से पानी की नियमित आपूर्ति होती है तो यह वाटर मिल पूरे गांव के लिए बिजली पैदा कर सकता है। 



 लेकिन इसमें एकमात्र बाधा  यह है कि नहर में 7 साल में केवल कुछ ही महीनों के लिए पानी होता है अगर यह वाटर मील  नहर के माध्यम से पानी की नियमित आपूर्ति प्राप्त कर सकती है तो यह पूरे गांव के लिए बिजली पैदा कर सकती है.


   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3njsfZh

Related Posts:

0 comments: