OMG ;एक अन्धविश्वास की वजह से दो बच्चो की करवाई एक कुत्ते से शादी ,लड़कबना दूल्हा और कुत्ता बना दुल्हन ,यहां जाने क्या है माजरा

हमारा देश में आज भी कई पुरानी परंपरा और अंधविश्वासों  को  माना जाता  है। 


ऐसी ही एक परंपरा  है जो आज भी ओडिशा के मयूरभंज जिले में चली आ रही है दरअसल उड़ीसा में 'हो' जनजाति में अगर बच्चों के ऊपर के दांत पहले आ जाए तो कुत्तों से शादी करने की परंपरा है ऊपर के दांत पहले आने पर अपशकुन माना जाता है ऐसे में अगर किसी लड़के में ऊपर के दांत पहले आए तोमादा कुत्ते से और लड़की हो तो नर कुत्ते के बच्चे के साथ उसकी शादी की जाती है। 



शुक्रवार को जिले के सुकरौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गम्भिरिया  गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ दो परिवारों ने अपनी बेटे  की शादी एक मादा कुत्ते से कर दी क्योंकि दोनों बच्चों के ऊपर दांत आना शुरू हो गए थे डेबेन चत्तर और नोरेन पूर्ति इस अपशगुन को दूर करने के लिए इस परंपरा का पालन किया। 




जानकारी के मुताबिक ये परम्परा  शिवरात्रि और मकर संक्रांति के बीच पूरी की जाती है इस समुदाय में यह परंपरा कई पीढ़ियों से चल रही है और पूर्ति ने गांव में अपनी बेटे  की शादी समारोह आयोजित किया जाता है इसमें दोनों बच्चों को दूल्हा  और मादा कुत्ते को दुल्हन के रूप में पेश किया गया इस समारोह में गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a4478p

0 comments: