सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होते हैं जिनको देखकर आपकी हंसी छूट जाती है।
अक्सर देखा जाता है कि कई बार कोई जानवर परेशानी में होता है तो उसकी मदद के लिए आगे आते हैं ठीक ऐसा ही हुआ जब गाय का गला एक पेड़ में फस गया लोग उसे बचाने के लिए 2 लोग आ गए लेकिन जैसे ही वह घायल गाय का गला बाहर निकला उसने उन लोगों पर अटैक कर दिया जिसने उस को बचाया था।
इस विडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमे देख सकते हैं कि दो पेड़ के बीच एक गाय का गला फंस गया ऐसा लग रहा था कि वह गले को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है इतना देख दो लोग उसकी मदद के लिए आगे आए और वह पेड़ों को खींचकर उसके गले को बाहर निकालते हैं।
बाहर निकलते ही गाय को गुस्सा आ जाता है और सींग से दोनों पर वार कर देती और वहां से भाग जाती है और अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'भलाई का तो कोई जमाना ही नहीं रहा'।
बताइए! भलाई का ज़माना ही नहीं रहा.🥲 pic.twitter.com/JBMIykfSqt
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 13, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aobVmB
0 comments: