जब राहुल गाँधी की किसान रैली में टूट गयी सचिन पायलट की खाट ,यहां देखे वीडियो

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर पहुंचे उनकी पहली किसान रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में थी। 



शुक्रवार  को इस हाई प्रोफ़ाइल किसान रैली में एक बड़ा हादसा हो गया पीलीबंगा में राहुल गांधी किसान रैली पर जिस खाट पर सचिन पायलट बैठे थे वह खाट टूट गई लेकिन अच्छी बात यह रही कि पायलट को चोट नहीं लगी बाद में पायलट के लिए दूसरी खाट मंगाई गई। 



पायलट जब खाट पर बैठे थे तब भी उन्हें अंदेशा था की खाट सुरक्षित है या नहीं वह बार-बार उसको देख रहे थे इसी दौरान पायलट की खाट पर और भी नेता बैठे थे पीलीबंगा में मंच पर कुर्सी के बजाय खाट रखी गई थी। 



आपको बता दें की  राहुल गांधी की किसान रैली में पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बोलने का मौका ही नहीं मिला पायलट राहुल के साथ मंच पर बैठे जरूर लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ राहुल गांधी ने इस बार ना तो  गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई और ना कोई संदेश दिया गया।
   

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b2Q03G

Related Posts:

0 comments: