सूडान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है खबरों के मुताबिक वहां पर एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि उड़ते विमान के कॉकपिट में एक बिल्ली घुस गई।
बिल्ली ने अचानक से प्लेन उड़ा रहे पायलट पर हमला कर दिया खबरों के मुताबिक टार्कोएविएशन के विमान ने सूडान की राजधानी खार्तूम से दोहा के लिए उड़ान भरी थी और उनको उड़ान भरे आधे ही घंटा हुआ तभी अचानक से ये घटना घट गई।
तभी विमान की खार्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लेंडिंग करवाई गयी ये घटना पिछले सप्ताह हुयी थी जाँच में सामने आया की ये बिल्ली उस समय विमान में घुस गयी जब विमान सफाई के लिए हैंगर पर खड़ा था पहले यह माना जा रहा था किये बिल्ली किसी यात्री की पालतू बिल्ली थी लेकिन अब सामने आया है कि अनजान जगह पर फँस जाने की वजह से बिल्ली आक्रामक हो गई और उसने फ्लाइट कैप्टन पर हमला कर दिया।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई जानवर फ्लाइट मे घूस आया हो पिछले साल भी ऐसी घटना घटी थी जब तोते अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली गो एयर फ्लाइट में घुस गए जिसकी वजह से फ्लाइट 30 मिनट देर से उड़ी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3c1aHgW
0 comments: