एशिया का सबसे दूसरा सबसे बड़ा जीव मंडल सिमलीपाल नेशनल पार्क पिछले 2 हफ्तों से क्षेत्र में जंगल की आग के बाद से चर्चा में है।
राज्य सरकार ने कहा की बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिथाबाटा रेंज में आग पर काबू पा लिया गया है इसीलिए की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां जंगल में फॉरेस्ट ऑफिसर डांस कर रही है बारिश आने से इतनी खुश नजर आ रही है कि डांस करने लगी।
Such rains are like helping hands of God. One can see the happiness of lady forester involved in firefighting in Similipal, Odisha. Good news is that fire is under control as per the current MODIS satellite data.— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 10, 2021
बारिश की बौछार के बीच खुशी से चिल्ला रही है और डांस कर रही है वीडियो में अकेली ही डांस कर रही है और भगवान से फरियाद सुनने के लिए शुक्रिया भी अदा कर रही है क्लिप में बस केवल हमें और बारिश दो चिल्लाती है।
This just warms your heart! https://t.co/dWngdWoZFh
— Lopamudra (@lopamohanty) March 11, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है और उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'इस तरह की बारिश भगवान की मदद की तरह है 'ओडिशा की सिमलीपाल में अग्निशमन दल में महिला और बाल की खुशी देख सकते हैं अच्छी खबर यह है कि वर्तमान में MODIS उपग्रह डाटा के अनुसार आग नियंत्रण में है लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
That’s one rain! Brings out the child and mother, together in her!!! Soul satisfying. 🙏🏻 https://t.co/u618rmlFxP
— Gowrishankar (@Gowrishankar005) March 11, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rHazJU
0 comments: