लेकिन यह गलती लोग बार-बार करते हैं गोवा केवास्को स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चलती ट्रेन पर चल रहे एक शख्स का पैर फिसल जाने की वजह से वो ट्रेन के नीचे आ गया लेकिन एक पुलिस वाले ने उसकी जान बचा ली।
यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें लोग पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं इंडियन रेलवे के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया ये वीडियो हमें यह बताता है कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना हमारे लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
विभाग ने ट्वीट किया है कि 'swr में वास्को स्टेशन पर स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों द्वारा जीवन रक्षक अधिनियम', उन्होंने लिखा वास्को स्टेशन पर एक यात्री ने चलती ट्रेन से 02 741 वास्को पटना एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश की और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में खाई में फिसल गया।
यात्रियों से अनुरोध है कि वह चलती ट्रेन में सवार ना हो यह आपके जीवन को खतरे में डाल सकता है।
Life saving act by RPF personnel at Vasco station in SWR!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 11, 2021
At Vasco station,a passenger tried to board the moving train 02741 Vasco-Patna express &slipped into the gap between Platform and train
Passengers are requested not to board/deboard a moving train. It may risk your life. pic.twitter.com/zkIva0rAkJ
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vdNOj0
0 comments: