देश की कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन की हो रही है।
क्योंकि कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत पड़ रही है और ऐसे में कुछ लोगों को ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से मौते भी हो रही है ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑनलाइन ऑर्डर करना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आज हम आपको कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स के बारे में बताते हैं जहां पर आप ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑर्डर कर सकते हैं।
यूजर्स ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी प्लेटफॉर्म्स के जरिए आर्डर कर सकते हैं हालांकि इसके स्टोर खाली होने की संभावना बहुत अधिक होती है ऐसी स्थिति में यूजर्स कुछ और भी वेबसाइट पर इनका ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन ऑर्डर करते समय ध्यान रखें कि कुछ लोग नेबुलाइजर और ह्यूमिडिफायर्स को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बताकर बेच रहे हैं और लोगों की परेशानी में भी धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए खरीदने से पहले थोड़ी ब्रैंड को लेकर सर्च कर ले और संभव हो तो किसी मेडिकल प्रोफेशनल से कंसल्ट जरूर करें आज हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताते हैं जिसे ऑनलाइन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आर्डर किए जा सकते हैं।
1MG – Equinox EQ-OC-09, Inogen One G5, Oxlife Portable OC (50,000 रुपये से लेकर 2,95,000 रुपये तक)
Tushti Store – OCM T51, OCM 5Y, OCM T25, OCM Q1 (63,333 रुपये से लेकर 1,25,999 रुपये तक)
Nightingales India – Devilbiss OC, Inogen G3, Olex OC, Oxymed, Philips (37,800 रुपये से लेकर 2,15,000 रुपये तक)
साथ ही आपको बता दें कि भारत सरकार ने 30 जुलाई तक निजी उपयोग के लिए विदेशों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंपोर्ट करने की इजाजत दे दी है ऐसे में अगर आपके रिश्तेदार या दोस्त बाहर रहते हैं तो आप उनसे कुरियर के जरिए भी मंगा सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e7mYme
0 comments: