इस समय कोरोना की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है राज्य सरकारे केंद्र सरकार के ऊपर की संसाधन का रोना रो ही रही है।
लेकिन असलियत यह है कि पिछले 1 साल से दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटिलेटर खरीदने का ऑर्डर देने की जहमत नहीं उठाई है आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली में कोरोना की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है इसी संबंध में दिल्ली सरकार से महामारी को देखते हुए वेंटिलेटर से खरीदे जाने की डिटेल मांगी थी विवेक पांडे नामक आरटीआई कार्यकर्ता ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 तक कितने वेंटीलेटर खरीदे या आर्डर दिए हैं।
इस पर दिल्ली नेशनल टेरिटरी के हेल्थ डायरेक्टर ने जवाब दिया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने एक भी ऑर्डर ना तोवेंटिलेटर की खरीद की दिए हैं और ना ही एक की खरीदी इन तारिखो में हुई है आरटीआई में यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने कितनी ऑक्सीजन सिलेंडर पिछले 1 साल मेंखरीदे है दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने 4,15,79,908 रुपये खर्च किए हैं। इन रुपयों से 4500 ऑक्सीजन ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक जुलाई 2020 में खरीदे गए हैं।
RTI was filed to DROHS Delhi.★ Central procurement agency of Delhi govt. has not ordered and purchased any ventilators between July 2020 to April 2021.★ Ordered and purchased 4500 units of oxygen cylinders/ tanks cost - 41579908₹ #CoronaUpdate #COVID19 #CovidIndia pic.twitter.com/4YsiBbg1vo— Vivek pandey (@Vivekpandey21) May 3, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tbCjqd
0 comments: