क्या बिना धोये मास्क लगाने से फैल रहा है ब्लैक फंगस ,यहां जाने क्या कह रहे है एक्सपर्ट्स

दिल्ली में विशेष रुप से कोरोना के रोगियों में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ चिकित्सा विशेषज्ञ मानना है कि भी साफ-सुथरे मास्क का इस्तेमाल नहीं किया गया और कम हवादार और कमरों में रह जाता है तो यह समस्या हो सकती है। 


वहीं कुछ विशेषज्ञों के अनुसार इन बातों को प्रमाणित करने के लिए कोई क्लीनिकल सबूत नहीं है दिल्ली के अनेक प्रमुख हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा है कि वहां ऐसे कई रोगी  कोविड और गैर कोविड  दोनों आए हैं जो म्यूकार्माइकोसिस या ब्लैक संगत से संक्रमित हैं और जिनका लंबे समय तक बिना धोये मास्कपहनने जैसे कम स्वछता वाले  तरीकों को अपनाने का इतिहास रहा है। 



इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश सिंह नरूका ने कहा कि ब्लैक फंगस की मुख्य वजह स्टेरॉयड का अनुचित तरीके से इस्तेमाल है उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि मैं लंबे समय तक बिना धोये  मास्क पहने या कम हवादार कमरों मसलन तलघर में रहने जैसे तरीकों को जिम्मेदार मानता हूं इसलिए मैं कहूंगा कि दूसरी बात भी म्यूकरमाइकोसिस  पैदा करने का एक कारण हो सकती है। 



वही सर गंगा राम हॉस्पिटल के एंटी विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय स्वरूप ने कहा कि हमारे शरीर में नासिका मार्ग में और नेसोफिरिंजियल क्षेत्र में प्रतीक रूप से म्युकर होते हैं उन्होंने गति कम हो जाती है जैसा कि कोरोना के मामले में होता है तो यह म्युकरबढ़ना   शुरू हो जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं जिसमें नाक से खून रिसना   और आंखों में सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं हालांकि उन्होंने सलाह दी है कि लोगों को हड़बड़ी में हॉस्पिटल नहीं आना चाहिए और डॉक्टरों से राय लेनी चाहिए। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oES08K

Related Posts:

0 comments: