एक साल से कोरोना के बारे में समझाने के बाद भी नहीं समझे लोग तो भोपाल डीआईजी ने माइक लेकर लोगो को कहा ,शर्म आनी चाहिए तुम लोगो की वजह से .....

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर डीआईजी  इरशाद वली  का सख्त अंदाज देखने को मिला। 



 लगातार 1 साल से बार-बार समझाने के बाद भी लोग कोरोना कर्फ्यू  मान नहीं रहे और सड़कों पर बिना मतलब टहल रहे  हैं डीआईजी ने ऐसे लोगों को सीधे तौर पर कहा कि 'तुम्हें शर्म नहीं आती है क्या, तुम लोगों की इस घटिया हरकत  की वजह से घर की बुजुर्ग मर रहे  हैं इरशाद वली  भोपाल के पुराने इलाके की काजी कैम्प सड़कों पर अपने महकमे के साथ उतरे थे। 



संकरी  गलियों में घूमने और माइक हाथ में लेकर अनाउंसमेंट शुरू कर दिया डीआईजी ने किसी पर कार्रवाई नहीं की लेकिन सब को सख्त लहजे में समझाया उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। 



भोपाल डीआईजी ने सख्त लहजे में समझाया उन्होंने सकरी गलियों से गुजरते समय  अनाउंसमेंट किया कि तुम्हारी घटिया हरकतों से बड़े बुजुर्ग मर रहे हैं शर्म आनी चाहिए शर्म है या सब बेच खाई है क्या मैं बार-बार समझा रहा हूं तुम्हारी हरकतों से घरवाले और बड़े बुजुर्ग मरेंगे।
   

काजीकैम्प का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है यहां पर कुछ दिनों पहले पुलिस और जिला प्रशासन ने टीम ने  कई दुकानों को सील कर दिया था यहां की तमाम गलियों को सील कर दिया था बैरिकेड लगाकर चोकिंग भी बढ़ा दी गई थी कई लोगों के खिलाफ लगातार के केस भी दर्ज किए गए इसके बावजूद के लोग कोरोना के   नियम को लगातार तोड़रहे  हैं और यही कारण है कि खुद डीआईजी इरशाद वली  इस इलाके की कमान संभाली और लोगों को अपने ही अंदाज में समझाया। 




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ozAanx

Related Posts:

0 comments: