लॉकडाउन के बीच आयकर विभाग ने दी करदाताओं को चेतावनी ,ना मानने पर भुगतना पड़ सकता भारी नुकशान

 आयकर विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है अगर करदाताओं ने विभाग की अलर्ट को नहीं माना  उन्हें  काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया ...

आयकर विभाग का कहना है कि करदाताओं के व्यक्तिगत ई- फाइलिंग खाते में  हैकर्स सेंध लगा सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो वह साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं विभाग का कहना अगर किसी को लगे की उसके ई फाइलिंग खाते में छेड़छाड़ या फिर किसी और गलत तरीके से एप्स किया है तो वह इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस थाने या फिर साइबर सेल के जुड़े अधिकारियों को करें। 

Income Tax Department Issues Alert On Tax Refund Mail, Will Clean ...

व्यक्तिगत करदाता आयकर विभाग की वेबसाइट पर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in लॉगिन करके एक्सेस कर सकते हैं विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते ऑनलाइन सर्वर पर अटैक हो रहे हैं अभी ज्यादातर लोग ऑनलाइन  सर्वर या  फिर वेबसाइट की का काफी ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं इसलिए इस तरह का  अलर्ट  विभाग ने जारी किया है। 

इस SMS से खाली हो जाएगा आपका बैंक ...

विभाग ने सुझाव दिया कि ऐसे व्यक्ति जिनके   खाते में छेड़छाड़ की गई है वह ऑनलाइन भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसके लिए https://cybercrime.gov.in/पर भी अपनी शिकायत या एफआईआर  को दर्ज किया जा सकता है। 

इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! अगर आया है ...

इस वेबसाइट को सरकार ने शुरू किया है ताकि साइबर अपराधियों की शिकायतों का दर्ज किया जा सके इसके साथ ही विभाग ने करदाताओं से कहा है कि वह अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें इस खाते का इस्तेमाल कर  दाता  अपना आयकर रिटर्न भरने या फिर अन्य  टैक्स जुड़े मामलों को पूरा करने के लिए करते है। 

Income Tax Rate Will Be Reduced, Govt Is Preparing To Change The ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eaPykx

0 comments: