महाराष्ट्र में तीसरी लहर की चेतावनी जारी, मिला तीन जिलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग खत्म होने की कगार पर है परन्तु इसका खतरा अभी भी बरक़रार है, इसके बिच ही महाराष्ट्र में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है जिसे डेल्टा प्लस नाम दिया गया है.यह नया रूप डेल्टा वेरिएंट B.1.617.2 में ही हुए म्यूटेशन के बाद दिखा है. जिसके सैंपल महाराष्ट्र के रत्नागीरी, नवी मुंबई और पालघर से मिले है ।



जानकारों के अनुसार फिलहाल इसे 'वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट' कैटेगरी में रखा गया है जिसमे यह पता लगाने के लिए अनुसन्धान किया जा रहा है कि किस तरह से ये अपना रूप बदल रहा है। 


विशेषज्ञों के मुताबिक यदि भारत में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो इसके लिए यह डेल्टा प्लस वेरिएंट ज़िम्मेदार होगा. जिसके एक्टिव केस की संख्या 8 से 10 लाख के करीब पहुंच सकती ,जिसमें 10 प्रतिशत बच्चे हो सकते है, क्योकि यह नया वेरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है। 


महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के केस कम हो घट रहे हैं, परन्तु कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा और सांगली सहित पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट भी काफी ज्यादा है। 


नए डेल्टा प्लस के 7 संक्रमितों में से 5 वेरिएंट रत्नागीरी से मिले हैं, 10 जून तक यहाँ पॉजिटिविटी रेट 13.7 प्रतिशत थी जो और महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 5.7% थी. रत्नागीरी में लगातार कंटेंमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और गांवों को सील किया जा रहा है। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gNDYOh

0 comments: