कोरोना की तीसरी लहर के आने में ये फेक्टर करेंगे देरी ,यहां जाने कैसे

देश में कोरोना की दूसरी लहर  का असर  थोड़ा कम हो गया है लेकिन वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस ने एक्सपर्ट और आम लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। 


इसके साथ ही भारत में जल्दी हीकोरोना  कि तीसरी आई लहर की आशंका भी जताई जा रही है जिसे लेकर अब नई  जानकारी सामने आई है एक खबर के मुताबिक नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरीअंट को तीसरी लहर के साथ पूरी तरह से जोड़ना सही नहीं है फिर भी तीसरी लहर से नए वेरिएंट के संबंध को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता है। 



 उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट के अब तक सिर्फ51  मामले आए हैं और ऐसे में तीसरी लहरी से वेरिएंट पर निर्भर करेगी ऐसा कहना भी जल्दी बाजी है वहीं डॉक्टरों ने कहा कि अकेले सिर्फ डेल्टा प्लस वेरिएंट से ज्यादा असर  पड़ने वाला नहीं है इसके अलावा भी तीन फैक्टर  तीसरी लहर को प्रभावित करेंगे। 



उनका पहला कारक रहेगा कि देश में कितने लोग दूसरी लहर की चपेट में आए हैं ऐसे में पहले से संक्रमित हो चुके लोगों को हल्की परेशानी हो सकती है लेकिन उन्हें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलेंगे इसके अलावा डॉक्टर अरोड़ा  का कहना है कि वैक्सीनेशन का  असर तीसरी लहर पर देखने को मिलेगा अगर बड़ी तादाद में लोगों को टीका लग जाता है तो उनमे इम्युनिटी  तैयार हो जाती है चाहे वह एक ही डोज हो ऐसे  में तीसरी लहर का असर  काफी हद तक कम हो सकता है। 



तीसरा फैक्टर आम लोगों के रहन-सहन पर निर्भर करेगा डॉक्टर ने बताया कि मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से हमे  तीसरी लहर के प्रकोप से बच सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35XkCS8

Related Posts:

0 comments: