सांवलिया सेठ के मंदिर में कोरोना के बाद 10 दिन में हुआ इतने करोड़ का चढ़ावा ,देखकर रह गया हर कोई हैरान

 मेवाड़ के सबसे प्रसिद्ध कृष्ण धाम चित्तौड़गढ़ जिले के  सांवलिया सेठ को कोरना काल के बाद खोल दिया गया है।
 

आपको जानकर हैरानी होगी कोरोना के बाद खोले गए भंडार में 3 करोड़ से अधिक की राशि का चढ़ावा निकला है खास बात यह है कि 3 महीने केलॉक  डाउन के बाद केवल यह 10 दिन में ही यह चढ़ावा  निकला है सांवलिया सेठ मंदिर का पिछले  10 अप्रैल को चतुर्दशी पर भंडारा खोला गया था इसके बाद कोरोना के संक्रमण की वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन व्यवस्था बंद हो कर दी गई थी जो दोबारा 28 जून के बाद नई गाइडलाइन के अनुरूप खोला गया है। 



सांवरिया सेठ की महिमा का बखान इसी बात से  किया जा सकता है कि मंदिर खोलने के 10 दिन के 3 करोड़ 1200000 लाख से अधिक का चढ़ावा निकला है। 



इसके अतिरिक्त 33 ग्राम सोना और 1370 ग्राम चांदी के आभूषण भी चढ़ावे में निकले  हर महीने की तरह अमावस्या की 1 दिन पहले खोले गए भंडारे के मंदिर परिसर में गणना प्रारंभ की गई जिससे  मंदिर कर्मचारियों द्वारा गणना का नजारा आमतौर पर  भक्तों के लिए बंद होता है लेकिन सभी के लिए आकर्षण और जिज्ञासा का केंद्र भी बना रहता है। 



   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yJHnoU

Related Posts:

0 comments: