micromax इन 2b भारत में लॉन्च हो गया है ये नया फोन पिछले साल लॉन्च हुए micromax in 1b का अपग्रेड वर्जन है इसमें unisoc t6 10 प्रोसेसर मौजूद है
micromax इन 2b की प्राइस 4gb +64gb वेरिएंट के लिए 7,999 रूपये और 6gb +64gb वेरिएंट के लिए 8,999 रूपये है इस स्मार्टफोन को ब्लू ,ग्रीन कलर के ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है यूजर्स इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है इस फोन की पहली सेल 6 अगस्त को दोपहर12 बजे से की जाएगी
micromax in 2b के स्पसिफिकेशन में ड्यूल सिम नोनो स्पोर्ट वाला स्मार्टफोन स्ट्रोक एंड्रॉयड11 पर चलता है इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस के ,साथ 6 .52 इंच hd +वॉरड्रॉप स्टाइल नोंच डिस्प्ले मौजूद है इसमें 6gb तक रेम के साथ ओक्टा कोर unisoc t6 10 प्रोसेसर दिया गया है
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है इसका प्राइमरी कैमरा 13mp का और सेकेंडरी कैमरा 2mp का है सेल्फी के लिए इसके फ़्रंट में 5mp का कैमरा मौजूद है इस फोन में 5,000mah की बैटरी और10w चार्जर मौजूद है इसमें कनेक्टिविटी के लिए कई स्पोर्ट दिए गए है
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WG1Mxm
0 comments: