oppo reno 6 5g की लाइव सेल ,इस 4 ,300mah की बैटरी वाले स्मार्टफोन को फ्री में जितने का जबरदस्त मौका मिल रहा है

oppo ने अपने नए स्मार्टफोन reno 6 5g को लाइव बेचने की सुचना दे दी है ये लाइव सेल लिमिटेड टाइम के लिए है 27 और 28 जुलाई को लाइव सेल के में oppo reno 6 5g  को सेल किया जाएगा इसमे कई ऑफर्स भी मौजूद है कंपनी की जानकारी के अनुसार भारत में oppo reno 6 5g लाइव  सेल किया जाएगा ये देश का पहला लाइव इवेंट होगा 

कंपनी के जानकारी के मुताबित वीडियो देखते टाइम आसान सवाल के जबाव देकर reno 6 5g जीत सकते है लाइव सेल के अंदर रेनॉ 6 5g खरीदने पर कस्टमर्स 1000 फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन जित सकते है 1घंटे के इस लाइव सेल में फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन और दूसरे गिफ्ट्स भी कस्टमर्स जीत सकते है 

OPPO Reno6 5G पर लाइव सेल के दौरान एक्सक्लूसिव डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इसमें बैंक डिस्काउंट के तह कस्टमर्स 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं.27जुलाई को लाइव स्ट्रीम यहां पर शुरू होगा जबकि 28 जुलाई को ये यहां पर होगा. Oppo Reno 6 5G की कीमत 29,990 रुपये है. इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद पाएंगे. 

oppo reno 6 5g स्पेसिफिकेशन में इस स्मार्टफोन में 6.43  इंच की फुल hd + डिस्प्ले मौजूद है इसमें amoled पेनल और display 90hz रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया है इस फोन में टच सेम्पलिंग रेट180hz और mediatek dimensity 900 प्रोसेसर है

इस स्मार्टफोन  में तीन रियर कैमरे मौजूद है और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन  में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा मौजूद है इस स्मार्टफोन में 4,300mah की बैटरी और 65w सुपर vooc2.0 का स्पोर्ट मौजूद है कनेक्टिविटी के लिए स्पोर्ट दिए गए है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rBQR3b

Related Posts:

0 comments: