portronics kronos beta स्मार्टवॉच 240mah की बैटरी और हार्ट रेट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

portronics kronos beta स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गयी है ये भरतीय ब्रांड का लेटेस्ट अफ्रोडाबले  स्मार्टवॉच है इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरजैसे फीचर मौजूद है ये वाच 7 दिन की बैटरी लाइफ  के साथ आ रही है 

kronos beta वाच में वाटर और ईस्ट रेसिस्टेंट बिल्ड मौजूद है इसमें 100 से ज्यादा वाच फेस मिल रहे है इस वाच में ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक ऑप्शन मौजूद है इसके लिए बिल्ट इन स्टोरेज वाच है 

portronics kronos beta ये स्मार्टवॉच ब्लेक,ग्रे,और रोज पिंक कलर के ऑप्शन में है इसकी प्राइस 3,999  रूपये है इसे पोरट्रॉनिक्स की ऑफिशियली वेबसाइट और दूसरे ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते है 

पोरट्रॉनिक्स क्रोनोस beta के स्पेसिफिकेशन में 1.28 इंच टफ्ट राउंड शेप्ड स्क्रीन मौजूद है इसमें टच स्पोर्ट के साथ दी जा रही है इसमें 512mb ऑनबोर्ड मेमोरी है इस वाच  में 10 स्पोर्ट मोड्स रनिंग ,वॉकिंग ,हैकिंग जैसे कई ट्रेक करने के लिए मौजूद है 

इस स्मार्टवॉच में 240mah की बैटरी है इसमें 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और कंपनी के अनुसार इसे फुल चार्ज  होने में लगभग 1 घंटे का टाइम लेती है इसमें कन्नेक्टिविटी के लिए कई स्पोर्ट मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3l7yBgR

Related Posts:

0 comments: